आटा मिल व्यापारियों ने गुपचुप बढ़ाई कीमत, अब 10 किलो आटा 70 रु. महंगा
कर्फ्यू वाले क्षेत्र में एक तरफ तो अधिकांश जगहों पर प्रशासन खाद्य सामग्री सप्लाई नहीं कर पा रहा है वहीं होल सेल तेल, खाद्य, किराना सामग्री वाले व्यापारियों ने चोरी छुपे कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। व्यापारियों ने बताया कि आटा कट्टों का मिल व्यापारी बिल नहीं दे रहे हैं। कच्ची पर्ची पर बिल बना कर दे रहे…