हांगकांग, ताईवान और अमेरिका की यात्रा कर लौटा अलवर का युवक भी कोरोना संभावित, आईसोलेशन वार्ड में भर्ती

शहर के एक युवक के कोरोना वायरस संभावित होने का मामला सामने आया है। मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचने के बाद युवक को अलवर के ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। जहां उसके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में अलवर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने चकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ डायरेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जिसमें बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 27 वर्षीय अमित कुमार है। वह अलवर निवासी है।


प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि अमित पिछले दिनों 29 जनवरी को हांगकांग गया था। इसके बाद वह 2 जनवरी को घूमते हुए ताईवान पहुंचा। जहां से वह 6 फरवरी को अमेरिका गया। इसके बाद वह 16 फरवरी 2020 को अमेरिका से हांगकांग पहुंचा। वहां करीब 10 दिन ठहरने के बाद अमित कुमार हाल ही में 27 फरवरी को वापस हांगकांग से दिल्ली पहुंचा। तब अमित को नाक बहने और सीने में दर्द की तकलीफ हुई। ऐसे में कोरोना हेल्पलाइन पर सूचना दी गई।


वहां स्क्रीनिंग मेडिकल टीम द्वारा अमित के घर पहुंचकर हेल्थ चैकअप किया गया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रैफर कर भर्ती कर दिया। सामान्य चिकित्सालय में 28 फरवरी को कोरोना वायरस के संभावित मरीज अमित को अलवर के ही चिकित्सालय में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। जहां उसका चिकित्सीकीय देखरेख में उपचार जारी है।


कोरोना वायरस को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश, सर्दी बुखार हो तो घर रहें
अलवर जिले से विधायक और राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास की राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखकर गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए ।


आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत समस्त स्टॉफ एवं पोषाहार से लाभान्वित बच्चे यदि सर्दी बुखार जुखाम से पीड़ित हो तो घर पर रहकर ही  चिकित्सीय परामर्श लें और आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं आए। घर पर ही विश्राम करें और स्वस्थ होने पर ही आंगनबाड़ी केंद्र आए। इससे स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित होने से रोका जा सकेगा। उन्होंने विभाग के समस्त संबंधित अधिकारियों को पालना के निर्देश हो सकें।