राजस्थान में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह अलवर के रहने वाले 85 साल के संक्रमित की मौत हो गई। उनका जयपुर के एसएमएस में इलाज चल रहा था। 8 मार्च को बुजुर्ग को ब्रेन हैमरेज हुआ था। बुधवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आशंका है कि अस्पताल में ही वे संक्रमित हुए। राज्य में संक्रमण के चलते तीसरी मौत है। इससे पहले भीलवाड़ा में दो लोगों की मौत हुई थी।
उधर, बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक राज्य में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 20, जोधपुर में 3, चूरू में 7, टोंक में 4 और झुंझुनूं-अलवर में 1-1 केस है। राज्य में इस तरह कुुल संक्रमितों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।
450 लोग हुए थे मरकज में शामिल
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बताया कि मरकज में प्रदेश से करीब 450 लोग शामिल हुए थे। इनका पता लगाकर क्वारैंटाइन किया जा रहा है। इनमें जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आए, उनकी जांच कराई जा रही है। लोगों से भी अपील की है कि अगर मरकज से लौटे लोगों के बारे में कोई जानकारी हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। बुधवार को चूरू मे जो सात और टोंक में चार पॉजिटिव मिले, वे सभी मरकज में शामिल होकर लौटे थे। इसमें झुंझुनू का एक व्यक्ति भी शामिल था।
चूरू: सरदारशहर में कर्फ्यू लगाया गया
चूरू के सरदारशहर और राजलदेसर में क्वारैंटाइन किए गए 17 लोगों में सात लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। चूरू में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू के सरदारशहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। चूरू में इसलिए कर्फ्यू लगाया गया, क्योंकि सरदारशहर क्वारैंटाइन किए 9 लोग चूरू में 13 दिन रूके थे। सात पॉजिटिव में से 3 सरदारशहर और 4 राजलदेसर में क्वारैंटाइन केंद्र में हैं।
टोंक: पूरे इलाके को सील किया गया
मरकज में शामिल चार जमातियों के सैंपल काेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टोंक शहर में बुधवार को दहशत फैल गई। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्षेत्र को सील कर दिया है। संक्रमित व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आए, उन्हें क्वारैंटाइन किया। क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर उन घरों को सैनिटाइज किया जाएगा, जहां संक्रमित व्यक्ति ठहरे थे।
श्रीमाधोपुर: लोग कर रहे जागरूक
श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल (नाथूसर) गांव में चौथमल मीणा कोरोनावायरस का प्रतीकात्मक हेलमेट पहनकर इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। घरों से बाहर नहीं निकलने और समूह में बैठकर ताश नही खेलने की अपील कर रहे हैं।

जयपुर: परकोटे की अब ड्रोन से निगरानी, गलियों में भी बैरिकेडिंग
जयपुर में परकोटा इलाके में अब तक 26 संकमित मिल चुके हैँ। यहां ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैला है। परकोटा क्षेत्र में बने सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं। छोटी-छोटी गलियों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इन गलियाें में भी जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर राेक दिया गया है, ताकि गलियाें में भी लाेेग आपस में नहीं मिले। पुलिस की गाड़ियां हर गली माेहल्ले में चक्कर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंस कर रही है कि किसी के भी अगर खांसी बुखार या जुकाम काे ताे तुरंत घर से बाहर निकलकर डाॅक्टर काे बताएं। इधर, घाटगेट और जाेरावर सिंह गेट के पास दमकल की गाड़ियां लगाई हैं जो परकोटे में आने-जाने वाले इमरजेंसी सेवा के वाहनाें काे सैनिटाइज्ड कर रही हैं।

चिकित्सा संस्थान और जनता क्लीनिकों की ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक
प्रदेश में कोरोना को महामारी घोषित होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले समस्त चिकित्सा संस्थानों और जनता क्लीनिकों में ओपीडी एक अप्रैल से एक पारी में ही होगी। इसका समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव संजय कुमार ने आदेश जारी किए हैं। पहले ओपीडी सुबह 9 से 3 बजे तक करने के आदेश जारी किए गए थे।
लॉकडाउन में सख्ती: 514 वाहन जब्त, 2 लोग गिरफ्तार
कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पूरा देश लॉकडाउन चल रहा है, पर लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। जयपुर शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के कारण पुलिस ने बुधवार को सख्ती शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने जयपुर में 514 वाहन जब्त कर लिए। अब तक 3668 वाहन जब्त किए जा चुके हैं।
राजस्थान के 12 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 41 संक्रमित जयपुर में
राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 12 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले हैं। यहां अब तक 41 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 9, जोधपुर में 27 (इसमें 18 ईरान से आए), चूरू में आठ, अजमेर में पांच, टोंक में चार, डूंगरपुर में तीन, प्रतापगढ़ में दो, अलवर में दो, पाली, सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।