कोरोना पर कंट्रोल की कवायद के बीच बुधवार को वार रूम में ही दो आईएएस अफसर आमने-सामने आ गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने एसीएस, गृह राजीव स्वरूप को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान चीफ सेक्रेटेरी डीबी गुप्ता भी वहीं मौजूद थे। रोहित कुमार ने राजीव स्वरूप की ओर इशारा करते हुए कहा- ‘रामगंज इस वक्त कोरोना बम पर बैठा है। हमारे हेल्थ दलों को लोग बंधक बना रहे हैं...उनको मार रहे हैं..., गालियां देकर मोहल्लों से भगा रहे हैं। और आपकी पुलिस के इंस्पेक्टर रामगंज में लोगों के साथ सेल्फियां खिंचवा रहे हैं, खाने के पैकेट बांट रहे हैं। पुलिस की ड्यूटी यह है कि सर्वे में चिकित्सा दलों के साथ जाएं और उनकी रक्षा करें, पर पुलिस ऐसा नहीं कर रही।’ जवाब में एसीएस गृह, राजीव स्वरूप ने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, कर्फ्यू की पालना सख्ती से की जा रही है।
रामगंज जैसी लापरवाही भीलवाड़ा में होती तो आंकड़ा सौ पार जाता : रोहित
पुलिस का काम कर्फ्यू की पालना करवाना है न कि एनजीओ बनकर खाना बांटना और सेल्फियां खिंचवाना? अगर रामगंज की तरह भीलवाड़ा में कर्फ्यू में ढिलाई बरतते तो वहां कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 100 के पार चली जाती। कर्फ्यू की सख्ती से पालना की, तब मामला कंट्रोल में आया। - रोहित कुमार सिंह, एसीएस, स्वास्थ्य विभाग
पुलिस अपना काम शिद्दत से कर रही, परकोटा सील करेंगे : राजीव
पुलिस अपना काम पूरी शिद्दत से करे, इसके ही निर्देश हैं। हमने पुलिस कमिश्नर से दुबारा आदेश जारी करवा दिए हैं। रामगंज में कर्फ्यू का पालना पूरी सख्ती से किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर से और बात कर सकते हैं। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है। गुरुवार से पूरा परकोटा सील करेंगे। - राजीव स्वरूप, एसीएस, गृह विभाग
राेहित सिंह बोले- रामगंज में 2.6 लाख लोगों का सर्वे करना है, पुलिस साथ नहीं जा रही, राजीव ने कहा- पुलिस पूरा सहयोग करेगी
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल टीम को रामगंज में 2 लाख 60 हजार लोगों का सर्वे करना है। पुलिस की ड्यूटी है कि मेडिकल टीम के साथ-साथ घर-घर जाए ताकि किसी की जान को खतरा न हो। वहीं, एसीएस गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि सबसे अपील है कि मेडिकल टीम जो घर-घर सर्वे कर रही है, उनका सहयोग करें। पुिलस भी मेडिकल टीम का पूरा सहयोग करेगी। रामगंज में 13 केस और मिल गए हैं। इसे देखते हुए गुरुवार से परकोटा पूरा सील कर दिया जाएगा।