मरकज से आए सभी लोगों को किया गया आइसोलेट, हनुमानगढ़ में 34 लोग महाराष्ट्र और सीकर से भी पहुंचे

 निजामुद्दीन में कोरोनावायरस का केंद्र बने मरकज से गए लोगों की तलाश में 14 से अधिक राज्यों में अभियान छेड़ा गया है। कई ढूंढ़े जा चुके हैं। राजस्थान में भी 60 से ज्यादा लोग मिले हैं। इन्हें या तो आइसोलेट कर दिया गया है, या करने की तैयारी है। खतरे की बात ये है कि ये लोग पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धार्मिक प्रचार के लिए जा चुके हैं। 


श्रीगंगानगर: 13 लोग ट्रेस किए गए
श्रीगंगानगर में भी जमात से लौटे करीब 13 लोगों को ट्रेस किया गया है। जिसके बाद इन सभी के स्क्रीनंग के बाद सैंपल भी लिए गए हैं। ये सभी लोग शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।


भरतपुर: दिल्ली जमात से लौटे मुंबई के 16 लोगों की हुई मेडिकल जांच, आरबीएम भेजा


लोक डाउन को लेकर सख्त प्रशासन ने मुंबई के रहने वाले 16 जने मरकज दिल्ली से जमात पर पहाड़ी के एक गांव  में पहुंचे। जिनकी प्रशासन को सूचना मिलने पर सभी जमातियों जा मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई गई है। उसके बाद जमात में आए सभी 16 लोगो को भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं बूधवार को भरतपुर के पास कैथवाड़ा में ग्याराह जमातियों को रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद कामां में सभी की स्क्रीनिंग की गई। फिर उन्हे भरतपुर आइसोलेशन में भेज दिया गया। 


बाड़मेर: दिल्ली से आए 12 मौलवी, स्क्रीनिंग के बाद मदरसे में आइसोलेट


बाड़मेर में 12 मौलवियों के खोड़ाल में गोमटियों की ढाणी में मौजूद होने की सूचना से प्रशासन में एक बारगी हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। ब्लॉक सीएमएचओ, पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और मौलवियों की स्क्रीनिंग करने के बाद आइसोलेट किया गया। 12 मौलवियों का जत्था 19 मार्च को गोमटियों की ढाणी पहुंचा था और 22 को जनता कर्फ्यू लगने की वजह से यहीं पर रुक गया। मदरसे में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने के साथ चारों तरफ के रास्ते सील कर दिए हैं।


उदयपुर: तब्लीगी जमात से जुड़े पांच संदिग्ध ओटीसी में क्वारेंटाइन


आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि तब्लीगी जमात के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली से उदयपुर पहुंचे। पुलिस-चिकित्सा विभाग की टीम ने मल्लातलाई के 2, मांझी की सराय के एक, सवीना पेट्रोल पंप के पास के एक और खेरवाड़ा मस्जिद के पास के संदिग्ध युवक को पूछताछ के बाद ओटीसी में क्वारेंटाइन करा दिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इन पांचों ने 21 फरवरी से 29 मार्च तक झुंझुनूं, सीकर, बांसवाड़ा की यात्रा की है। इनकी उम्र 45-50 साल के बीच है। 


 
टोंक: निजामुद्‌दीन से 4 लोग पहुंचे, चारों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती


दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके से टोंक पहुंचे 4 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। पीएमओ डॉक्टर नवींद्र पाठक ने बताया कि चारों लोग मंगलवार को ही लौटे थेl एहतियात के तौर पर इन्हें भर्ती कराया गया हैl चारों के सैंपल बुधवार सुबह जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए हैं। 



हनुमानगढ़: 6 लोग होम आइसोलेशन में, 34 महाराष्ट्र औऱ सीकर से भी आए 


हनुमानगढ़ में दिल्ली के मरकज से लौटे 6 लोगों की जांच कर उन्हो होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 34 लोगों और ट्रेस किए गए हैं। जो महाराष्ट्र और सीकर से यहां आए थे। सभी जमात के बताए जा रहे हैं लेकिन ये लोग दिल्ली से नहीं हैं।


अजमेर: दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुआ था ब्यावर का युवक, वहीं पर आइसोलेट


मरकज कार्यक्रम में अजमेर जिले के ब्यावर रूपनगर निवासी युवक भी शामिल हुआ था, यह जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने जमात के पदाधिकारियों से पूछताछ की है कि उक्त कार्यक्रम में अजमेर के और कौन-कौन लोग शामिल हुए थे। जांच में सामने आया कि ब्यावर रूपनगर के युवक की दिल्ली में स्क्रीनिंग हो चुकी है, उसे वहीं पर आइसोलेट किया जा चुका है। दूसरी और जमात से जुड़े लौंगिया मौहल्ला निवासी दो लोगों की भी पहचान की गई है, ये लोग मरकज कार्यक्रम से पहले दिल्ली गए थे। पुलिस की मदद से इन लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है।